...

0 views

world water day
विश्व जल दिवस आया है।
जल संरक्षण की याद दिलाया है
स्थिति अब बद से बदतर हुई
सारे ताल तलैया कुएं भी अब सुख गई
यह बड़ा संकट का समय आया है
जहां भी जल की उपलब्धता हुई
उन्हे जल का कदर समझ में ना आया है
अभी कुछ दिन पूर्व ही देश के लोगो ने बिन जल अपना प्राण गवाया है।
जल संरक्षण के इस संकट में सरकार ने
कोई कदम ना आया है।
मंदिर मस्जिद और कुर्सी के...