...

6 views

mujhe dahez chahiye
मुझे दहेज़ चाहिए
तुम लाना तीन चार ब्रीफ़केस
जिसमें भरे हो तुम्हारे बचपन के खिलौने
बचपन के कपड़े बचपने की यादें
मुझे तुम्हें जानना है बहुत प्रारंभ से

तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर अपनी स्वर्ण जैसी आभा
अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट अपनी हीरे जैसी दृढ़ता

तुम लाना अपने साथ छोटे बड़े कई डिब्बे
जिसमें बंद हो तुम्हारी नादानियाँ
तुम्हारी खामियां तुम्हारा चुलबुलापन
तुम्हारा...