...

2 views

काश हमारी हसरत होती
काश हमारी हसरत होती
तुम्हें आंखों से दूर होने न देते
सारे गम पी लेते हम
तुम्हें कभी रोने न देते

झेल लेते सारे दर्द उदासी
तुम्हें कभी तन्हा होने न देते
मुस्कुराते खुशियों में साथ तेरी
गम को पास तेरी भटकने न देते

चलते नाव की कश्ती ले
उम्र की आबंधो में खोने न देते
खेलते कूदते बिताते समय
कभी तुम्हें गम में...