
8 views
कैसे हो ........
उसने पूछा क्या? हाल है
कैसे हो आप , मैने सर हिला
झट से कह दिया बिंदास
बिल्कुल ठीक ठाक ........
मैंने कहा और उसने मान
लिया , बस इतना ही समझा
उसने मुझे या फिर यूं
कहूं की कभी समझा ही
कहा? उसने मुझे
अगर समझा होता तो वो
जानता मै कभी खुल कर
अपने जज़्बात बया कर
ही नही पाती............
किसी के सामने अपने
दर्द को आंसुओं में अभिव्यक्त
करना मुझे आता ही नहीं
मै तो दर्द भी अक्सर मुस्कुराहट
में छुपा लेती हूं .........
कोई पूछे कभी कैसे हो
ठीक ना होते हुए भी ठीक
बता देती हूं
© All Rights Reserved
कैसे हो आप , मैने सर हिला
झट से कह दिया बिंदास
बिल्कुल ठीक ठाक ........
मैंने कहा और उसने मान
लिया , बस इतना ही समझा
उसने मुझे या फिर यूं
कहूं की कभी समझा ही
कहा? उसने मुझे
अगर समझा होता तो वो
जानता मै कभी खुल कर
अपने जज़्बात बया कर
ही नही पाती............
किसी के सामने अपने
दर्द को आंसुओं में अभिव्यक्त
करना मुझे आता ही नहीं
मै तो दर्द भी अक्सर मुस्कुराहट
में छुपा लेती हूं .........
कोई पूछे कभी कैसे हो
ठीक ना होते हुए भी ठीक
बता देती हूं
© All Rights Reserved
Related Stories
17 Likes
7
Comments
17 Likes
7
Comments