...

9 views

खाली कैंची
मैं बचपन में जब कभी
खाली कैंची चला देता था
हवा में...

माँ रोकते हुए
कहतीं–
पिता जी और उनका
झगड़ा हो जाएगा,
ऐसा करने से...

और ये सुनकर
मैं झट से शान्त हो जाता...

पता नहीं ये सच था
या मुझे रोकने के लिए बनाया–
माँ का कोई बहाना...

पर मैं
आज भी
माँ का विश्वास करते हुए–
हवा में अक्सर
खाली कैंची चलाता हूँ,
पर पिता जी
झगड़ने नहीं आते...

ख़ैर...
मैं खाली कैंची
चला रहा हूँ...
© Lekhak Suyash

#lekhaksuyash