भाई बहन का अनोखा रिश्ता
#राखीकाप्यार
कितना अनोखा रिश्ता है
बाकी रिश्ते में ये रिश्ता
सबसे प्यारा होता है
इसमें झगड़े की कोई वजह नहीं होती
इसमें झगड़े में भी फिक्र छलकता है
ये वो प्यारा बंधन है
जिसमें रिश्ते बेवजह निभाई जाती है
जब सब साथ छोड़ देते हैं
वहां भाई साथ खड़ा हो जाता है
अगर बहन बड़ी भी हो
और वो नादानियां करें
तो भाई बड़ा बन जाता है
जब मैं अकेली होती हूं
तो वो मेरा रक्षक बन जाता है
मेरे गलतियां करने के बावजूद
वो मुझे मम्मी से बचाता है
भाई बहनों के हीरो होते हैं
जो हर मुसीबतो से अपनी बहनों को बचाते हैं
___पल्लवी........
कितना अनोखा रिश्ता है
बाकी रिश्ते में ये रिश्ता
सबसे प्यारा होता है
इसमें झगड़े की कोई वजह नहीं होती
इसमें झगड़े में भी फिक्र छलकता है
ये वो प्यारा बंधन है
जिसमें रिश्ते बेवजह निभाई जाती है
जब सब साथ छोड़ देते हैं
वहां भाई साथ खड़ा हो जाता है
अगर बहन बड़ी भी हो
और वो नादानियां करें
तो भाई बड़ा बन जाता है
जब मैं अकेली होती हूं
तो वो मेरा रक्षक बन जाता है
मेरे गलतियां करने के बावजूद
वो मुझे मम्मी से बचाता है
भाई बहनों के हीरो होते हैं
जो हर मुसीबतो से अपनी बहनों को बचाते हैं
___पल्लवी........