तेरी चाहत
मेरा सारा सुकूँ, तेरी चाहत में शामिल है
तू सर से पाॅंव तक,मेरी आदत में शामिल है
मैं ख़ुदा से तेरे लिए ही माॅंगता रहता हूॅं
तेरी हर खुशी, मेरी इबादत में शामिल है
मेरे दिल को अपने पास सॅंभाल कर रखना
मेरी मोहब्बत, इसी अमानत में शामिल है
ये मोहब्बत ख़ूब परवान चढ़ेगी, देख लेना
मेरा ख़्वाब, ख़ुदा की इनायत में शामिल है
© संजीव सिंह ✍️
तू सर से पाॅंव तक,मेरी आदत में शामिल है
मैं ख़ुदा से तेरे लिए ही माॅंगता रहता हूॅं
तेरी हर खुशी, मेरी इबादत में शामिल है
मेरे दिल को अपने पास सॅंभाल कर रखना
मेरी मोहब्बत, इसी अमानत में शामिल है
ये मोहब्बत ख़ूब परवान चढ़ेगी, देख लेना
मेरा ख़्वाब, ख़ुदा की इनायत में शामिल है
© संजीव सिंह ✍️