...

20 views

दहेज़...💸💸💰
लोग कहते है की दहेज एक बुरी प्रथा है
पर ये किसी को भी पता नही
की ये मानसिक बीमारी है
और इस मानसिक बीमारी का हर एक शिकारी है

हर बीमारी का इलाज है
पर इस मानसिक बीमारी का इलाज नहीं
हर इलाज के लिए दवा बनी है
पर इस बीमारी की कोई दवा नहीं

क्या बूढ़ा क्या जवान इस बीमारी
से हर एक इंसान जूझता है
और फलाना तुमरी बहु
कितना दहेज लाई ये हर कोई पूछता है

इस बीमारी को छिपाने के लिए
लोगो ने बहुत से नाम भी दिए
कभी अपनी बेटी की खुशी तो
कभी अपनी बेटी को तोहफे में दिए

ये बीमारी ऐसे ही नही बढ़ती चली जा रही है
इसमें हम सब की ही मेहरबानी है
हमने अपनी बेटी को इतना दहेज देकर विदा किया था
अब हमे अपने बेटे में उतना ही दहेज चाहिए
ये हर एक घर की ही कहानी है

इस मानसिक बीमारी के
कारनामे अभी यही नहीं...