आखिर कब तक!!!
वर्षों से
आधी हूं, आपकी
सब कुछ हूं,
एक सुहागन हूं आपकी,
पर, माफ करना,
लाल चुनरी न ओढ़ सकी
आजतक।
आधी-अधूरी,
जो भी हूं,
हूं आपकी।
हर सांस है आपकी,
पर, क्षमा करना,
लाल सिंदूर न दिखा सकी
अबतक।
हर रात है आपकी,
रात...
आधी हूं, आपकी
सब कुछ हूं,
एक सुहागन हूं आपकी,
पर, माफ करना,
लाल चुनरी न ओढ़ सकी
आजतक।
आधी-अधूरी,
जो भी हूं,
हूं आपकी।
हर सांस है आपकी,
पर, क्षमा करना,
लाल सिंदूर न दिखा सकी
अबतक।
हर रात है आपकी,
रात...