...

17 views

हम कुम्हार अपने मिट्टी के
हम कुम्हार अपने माटी के
बड़े शौक से जीवन गढ़ते हैं
उतार चढ़ाओ कितना भी हो
किसी भी डगर पर चलते हैं.

हम लक्ष्य ख़ुद बनाकर उसको
भेदना भी जानते हैं
मेहनत से घबराते नहीं
नसीब बदलना जानते हैं.

जीवन रूपी इस खेल में हम भी
बहुमूल्य रूप निभाते हैं
सबसे अलग हटकर कुछ हम भी
नया दाव आजमाते हैं .

लिखा हुआ है...