...

3 views

मन का दरवाज़ा
#छिपेविचार

कौन लगा सकता है कुंडी बताओ
बस यूं ही मेरे मन के दरवाज़े पर,
कोई काम नहीं मन को बस यूँ ही
शोर करे बिन मतलब दिन रात भर;

कितनी कोशिश करें चुप कराने की
बिना जुबां हिलाय, है ये बातों का घर,
चोरी-चोरी दबे पाँव कब कोई विचार
हल्ला बोले फिर भी दाख़िल हो कर;

कौन बना देता है मन को बेधड़क
कभी बचकानी कभी बातेँ कड़क,
मन में क्या नहीं होता दिल धड़क
जिंदगी हर मोड़ पर करे बेड़ा गर्क;

खेल मिट्टी में मिला दे ज़िन्दगी का
मन का कुछ नहीं...