...

4 views

इश्क़ ♥️
इश्क़ वो गुनाह है
जिसमें पता है
कि फूलों के साथ
काँटों का भी सामना
करना पड़ता है,

फिर भी हर शख़्स
ने इसको अपनाया है,
इसमें मिलने वाली
हर सज़ा को खुशी
से गले लगाया है,

इश्क़ में मिलने वाले
अश्कों के गहरे दरिया
में गोते लगाकर या
तो तैरना सीखा है
या खुद को डुबाया है।

© विभा जैन