बाप जी ❤️❤️
पूछ लिया सबसे हाल चाल लेकिन बाप से नहीं पूंछा कैसे हो,
कमा कमा कर दिन और रात जोड़ता है परिवार के लिए पैसे को,
उस पाख पवित्र शीशे को क्यों तोड़ने में तुम तुले हो,
यार दोस्त को रखते हो सर आंखों पर बाप को कैसे भूले हो,
उसी के कन्धों में झूल रहे हो तुम अपने बचपन में जाकर देखो,
भगवान के दर्शन हो जायेंगे एक बार बाप को गले लगाकर देखो,
चाह के देखो अपने बाप को तब पड़ेगी ठंडक भीतर में,...
कमा कमा कर दिन और रात जोड़ता है परिवार के लिए पैसे को,
उस पाख पवित्र शीशे को क्यों तोड़ने में तुम तुले हो,
यार दोस्त को रखते हो सर आंखों पर बाप को कैसे भूले हो,
उसी के कन्धों में झूल रहे हो तुम अपने बचपन में जाकर देखो,
भगवान के दर्शन हो जायेंगे एक बार बाप को गले लगाकर देखो,
चाह के देखो अपने बाप को तब पड़ेगी ठंडक भीतर में,...