...

3 views

रह जाती हैं कुछ लड़कियाँ मन से अनब्याही ही

अक्सर लड़कियाँ की शादी करवा दी जाती
किसी सरकारी नौकरी वाले प्रौढ़ से,
उनके माँ- पा उनसे कभी उनकी मर्ज़ी नहीं
पूछा करते,
वो भी सर झुका दिया करती हैं अपना सर,
माँ- पा की ख़ुशियों की ख़ातिर,
हालांकि उनकी आँखों ने भी ख़्वाब बुने
थे कभी ऐसे हमसफ़र के लिए,
जो उनके लिए ग़ज़ल और शायरी बोला करें,
उनके साथ खुले आसमाँ के नीचे हाथों में हाथ
डाले चहल- क़दमी कर सकें,
अपनी बातों से मन को लुभा सकें,
अपनी बातों से उनके मन को गुदगुदा सके,
उनकी तरफ़ पुर- शौक़ नज़रों से देखा करे।
कुछ लड़कियाँ हालात से और अपने दिल से
समझौता कर लेती हैं, और अपने प्रौढ़ पति
से भी...