ईश्वर की खोज
© Nand Gopal Agnihotri
ईश्वर की खोज
-------------------
ईश्वर को खोजने निकल पड़ा एक राही,
अनजान रास्ते,
इधर भटका उधर भटका,
दर-दर सर पटका।
गुरुओं से मिला, संतों से मिला,
सत्संग में गया,
रस्ता न मिला ।
रास्ते सुझाए गए अनेक,
सबपर चला, चलता गया।
भटकता रहा,सर पटकता रहा,
न रास्ता मिला,न उम्मीद दिखी।
थक गया चलते चलते,
सुस्ताने बैठ गया।
थक तो गया ही था,
आंख लग गई सो गया।
फिर सपने में खो गया।
जैसे किसी ने झकझोरा हो,
क्या...