...

1 views

नजर भर देखा
जब से तुमको नजर भर देखा।
फिर किसी और को कहाँ देखा।

आते जाते तुमको ही देखा किया,
तुमने पलट कर हमें कहाँ देखा।

दिल में आता है तुम्हें छूकर देखूँ,
खुद को बेबसी में तर-बतर देखा।

गुजर गया वक्त तुम जुदा हो गए,
लेकिन यादों में तुम्हें...