...

8 views

माटी
नियम अपने खुद बनाकर l
विदेशियों को देश से भगाकर ll
हटा कर विदेशियों का पहरा l
रचा हमने संविधान अपना ll

डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को प्रणाम l
जिन्होंने रचा भारत का संविधान ll
माटी के लिए प्रेम, त्याग, समर्पण l
हर मुख गए 'वन्दे मातरम' ll

आकाश भि नतमस्तक होगया l
जब हमने परचम लेहेरादिया ll
अँधियारा सारा ओजाल होगया l
जब हमने दिया जाला दिया ll

किसान देश की भूख मिटाये l
सैनिक दुश्मनो से बचाये ll
माटी के लिए प्रेम, त्याग, समर्पण l
खुशियों से भरा हर आँगन ll

भावनाओं से बना हैं तिरंगा l
रंग केसरी शौर्य हमारा ll
सफेद दर्शाए सुख शांति l
रंग हरा, लेहेराती हरियाली ll

गर्व हैं मुझे भारतीय होनेपे l
मिले सुकून दर्द सेहनेपे ll
माटी के लिए प्रेम, त्याग, समर्पण l
यह देवभूमि हैं पावन ll
© hiteshpeswani

Related Stories