अगला पन्ना
क्यों ना आज अगला पन्ना खोला जाये
पिछले पन्ने की हर बात को उसी पने पे छोड़ा जाये क्यों ना आज अगला पन्ना खोला जाये,
अगले पन्ने पर खुशियाँ इंतज़ार कर रही है इस भरोसे पर क्यों ना हिम्मत कर के ज़िन्दगी के अगले पन्ने को खोला जाये,
जिंदगी के पिछले पन्ने पर जो दर्द और धोखा मिला है उससे डर के बैढ़ने की बजाये क्यों ना आज जिंदगी का अगला पन्ना खोला जाये, खुशियों को गले से लगाया जाये, जो बीतना था बीत गया, जो हाथ छूटना था छुट्ट गया सारी...
पिछले पन्ने की हर बात को उसी पने पे छोड़ा जाये क्यों ना आज अगला पन्ना खोला जाये,
अगले पन्ने पर खुशियाँ इंतज़ार कर रही है इस भरोसे पर क्यों ना हिम्मत कर के ज़िन्दगी के अगले पन्ने को खोला जाये,
जिंदगी के पिछले पन्ने पर जो दर्द और धोखा मिला है उससे डर के बैढ़ने की बजाये क्यों ना आज जिंदगी का अगला पन्ना खोला जाये, खुशियों को गले से लगाया जाये, जो बीतना था बीत गया, जो हाथ छूटना था छुट्ट गया सारी...