...

4 views

शायद तुम लौट आओगी कुछ पल बाद
कुछ बातें कह दी
कुछ रह गई बस ख्याल में
दिल को ये तमन्ना थी कि तू कुछ बोलेगी आज
मैं ठहरा था कुछ पल वहाँ पर
शायद तू लौट आयेगी कुछ पल बाद

तुम्हें हंसाने में खुद को क्या से क्या बना लिया
तुमने मुझको कुछ भी नहीं समझा
समझने के बाद
आंख न जाने क्यों भर आयी तुमसे
बिछड़ने के बाद

मैंने तेरी मुस्कुराहट में
वक्त ठहरते देखा है...