...

16 views

तुम्हारा ख़याल
इन सर्द रातों में मैं जब भी तनहा बैठ कर तुम्हें सोचती हूँ
तुम्हारा ख़याल ज़हन में इक अजब तूफाँ लेकर आता है
तुम्हारी यादों का लम्बा सफ़र ये दिल पैदल ही तय कर आता है।
एक तारीक वादी में पहुँच जाता है दिल
जहाँ बिखरे पड़े हैं कई बे-रंग ख़्वाब
तुम्हारे झूठे वादे चीखते हैं मिरा नाम लेकर
और मैं डर...