...

9 views

उसे कहना....!
उसे कहना....
बिछड़ने से मोहब्ब्त तो नहीं मरती
बिछड़ जाना मोहब्ब्त में
जमाने की अदावत है
मोहब्ब्त एक फिदरत है, हां
फिदरत कब बदलती है, सो
जब हम दूर हो जाए
नए रिश्तों में खो जाएं
तो ये मत सोच लेना तुम
कि मोहब्ब्त मर गई होगी
नहीं, ऐसा नहीं...