अंधेर नगरी
गांव हो या शहर सब जगह
धांधली का जमाना है,
बिना घूस लिए कौन गरीबों को देता
अनाज का दाना है!
भारत सरकार ने चलाई है जनता के लिए सुरक्षा योजना है,
जब मुसीबत में पड़े तो मूकदर्शक बन देखते फसाना है!
गरीबों को के पेट पर लात मार कर देखों कैसे,
अमीरों के लबों पर खुशी का तराना है!
होनहार विद्यार्थी को अच्छे
कॉलेजों में मिलता नहीं दाखिला
देखों अब तो विद्या के मंदिर में भी
डोनेशन का जमाना है!
पढ़े- लिखे युवा बेरोजगार बैठे
यहां हाथ पर हाथ रख कर,
देखो अनपढ़...
धांधली का जमाना है,
बिना घूस लिए कौन गरीबों को देता
अनाज का दाना है!
भारत सरकार ने चलाई है जनता के लिए सुरक्षा योजना है,
जब मुसीबत में पड़े तो मूकदर्शक बन देखते फसाना है!
गरीबों को के पेट पर लात मार कर देखों कैसे,
अमीरों के लबों पर खुशी का तराना है!
होनहार विद्यार्थी को अच्छे
कॉलेजों में मिलता नहीं दाखिला
देखों अब तो विद्या के मंदिर में भी
डोनेशन का जमाना है!
पढ़े- लिखे युवा बेरोजगार बैठे
यहां हाथ पर हाथ रख कर,
देखो अनपढ़...