...

25 views

मेरे कद से पहले, तेरा कद आए!
मेरे कद से पहले, तेरा कद आए
तेरा सपना टूटने से पहले, मेरा पुरुषत्व मिट जाए

मेरे नाम से पहले, तेरा नाम आए
तेरा आंसू गिरने से पहले, मेरा जान जाए

मेरे जीत से पहले, तेरा जीत आए
तेरा सम्मान जमीं में आने से पहले, मेरा शरीर जमीं में मिल जाए

मेरे हुकूमत से पहले, तेरा आदेश आए
तू मुझे आंख दिखाए और मेरा आंख झुक जाए

मेरे मरने से पहले, तेरा सपना पूरा हो आए
तू मेरी मैयत पर जाए और तू ही मुझे आग लगाए

अगले जन्म फिर से तू ही मिल जाए
तेरे कारण ही मेरा सांस आए और जाए
© Nitesh Khare