...

11 views

अच्छा सुनो, मेरा एक काम करोगी क्या ।।
अच्छा सुनो, मेरा एक काम करोगी क्या ......!!

सुना हैं मेरे घर का अगन, आप उसको भरोगी क्या
अच्छा सुनो, मेरा एक काम करोगी क्या........!!

हाथो में हाथ हो आपका, दूर कभी न होने देना
सात बचनों का तुम वादा करना, ओर मेरे साथ तुम चल देना

में अधूरा हूँ, तेरा साथ चाइये । मुझको पूरा करोगी क्या

अच्छा सुनो, मेरा एक काम करोगी क्या......!!

तेरी आँखों में जो अंशू हैं, उनको में मिटाना चाहता हूँ
तेरे पास बैठ कर, तेरी सारि बातें, में सुनना चाहता हूँ

तुमको अपनी जिंदगी की मंजिल, चुन लू क्या
अग्नि के सात फहरे लेकर, तुम को अपना बना लू क्या

अच्छा सुनो, मेरा एक काम करोगी क्या. ..!!
सुना हैं मेरे घर का अगन, आप उसको भरोगी क्या । अच्छा सुनो, मेरा एक काम करोगी क्या........!!

- ऋषभ झा
© Rishabh Jha