पहली मुलाक़ात
स्मरण है मुझे हर वो लम्हा,जो तेरे संग व्यतीत किया था
अपने होंठो से तेरे होठों पे,अपना प्रथम चुम्बन किया था
झुकी-झुकी थीं पलकें तुम्हारी,गालों का रंग लाल हुआ था
सिहर गई थी तू मेरी बाहों,जब पहली बार हमनें छुआ...
अपने होंठो से तेरे होठों पे,अपना प्रथम चुम्बन किया था
झुकी-झुकी थीं पलकें तुम्हारी,गालों का रंग लाल हुआ था
सिहर गई थी तू मेरी बाहों,जब पहली बार हमनें छुआ...