...

10 views

चाय!
वो बोले आज चाय
पर कुछ सुनाया जाए
हमने भी कह दिया..
की काश तुम चाय होते
दिनभर हमारे साथ नहीं
सुबह तो हमारे करीब होते
...............................
जनाब बोले कि तुम हमें
2 मिनट में पी जाती
पर वो तेरे होटों से
होकर गुजरना हमें
हमेशा याद रहता।