...

4 views

मोहब्बत की मंज़िल
मोहब्बत कभी झूठी नहीं होती
किसने कहा औरत को जिस्म की भूख नहीं होती,,,
किसने कह दिया मर्द को जिस्म की जरूरत नही होती,,
मगर एक हकीकत ये भी है,,
औरत हो या मर्द जिनमें मोहब्बत होती है,,
उनको जिस्म की हवस नहीं होती,,
हां होती है तो तलब उसपे प्यार जताने की,,
उसे सीने से लगाने की,,
उसे पहलू में बिठाने की,,
उसके संग मुस्कुराने की,,
होती है तलब उससे अपना बनाने की,,
उसके लबों से कुछ लफ्ज़ चुराने की,,
मगर जिस्म को पा लेना
ये कोई शर्त नहीं मोहब्बत निभाने की,,,
हां ये सच है लोग बदल जाते है जिस्म पाने के बाद,,
मगर जिस्म हर मोहब्बत की आखिरी मंजिल नहीं होती,,,
© AK 💕 "crush 🥰"