...

2 views

ज़िन्दगी
जिंदगी कितनी अजीब है ना पल पल बदलती है और पल पल जिंदगी की कहानी बदलती है, हर पल सवालों और जवाबो में घिरी जिंदगी हर पल रंग बदलती है, ज़िन्दगी क्या है,कभी खुशी के रंग देती है जिंदगी,और कभी गम के बादल दे देती है,ज़िन्दगी के रंग निराले है, ज़िन्दगी के पल पल बदलते जज़्बातो को समझना मुश्किल है,
ज़िन्दगी एक पल मेें हज़ार खुशियाँ दे देती, और अगले पल उन खुशियों को छीन भी लेती है,
जिंदगी कभी ख़्वाबों का महल लगती है, कभी एक अंधी गली लगती है,जिंदगी को समझना बहुत मुश्किल...