...

17 views

पहला आकर्षण
इंतजार करता हूँ मे कि काब तुम आओगी,
व्यास एकबार आके उस सुन्दर चेहरा से मुझे I Love You काहोगी।
अपने दिल के आईने में हर रोज़ तुम है देखता हूँ,
और मैं चाहता हूं कि तुम आओ और मुझे प्यार की खुराक दो।
आज भी याद आती है वो रंग-बिरंगा चूड़ा, होठों पर लाल लिपस्टिक, हे लाल कुर्ता!
उन होठों पर बड़ी बड़ी आँखें मुझे आज भी याद है
एक बार तुम्हारा चेहरा देख लेने पर कृष्ण भी मुग्ध हो...