...

23 views

जिंदगी संघर्ष का नाम है।
चलते रहो - चलते रहो
अब कदमों पर ना विराम है
कर्मठ लोगों के लिए विधाता वाम है
यह जिंदगी है... वक्त से लड़ते ओर भिड़ते रहना
लड़कर मरने में ही शान है

जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है


कोई राह में मिलता गया
यू कारवां बस चलता गया
कुछ राह में मिलते रहे
सब अपनी राह चलते रहे
एक रिश्ता ही कहीं बन गया
कहीं राह में ही गुम गया
सुबह से दौड़े पाने मंजिल को
शाम तक ना आराम है

जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है

कुछ न कुछ... सब कुछ नहीं...
कुछ तो तुम करते रहो
मानते हैं पर्वत बड़ा....चढ़ाई कठिन है
तुम झुक कर इसे चढ़ते रहो
तू रुख कर ना बैठ बढ़ता ही चल
हर सीढ़ी पर चढ़ता ही चल
बस भीग जा पसीने से तू
तेरी बूंद बूंद का दाम है

जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है

ये दिन गुजरते रात से,
खुद से होती बात से
दिल लड़ता दिमाग से,
हर रोज गुजरता अपने आप से,
दृष्टा दृश्य को देखता है
जैसे राही नज़र दूर फेंकता है,
राही को दृश्य से काम क्या,
कुछ नए अनुभव से बड़ा नाम,
राही है हम इसलिए बढ़ते रहना पड़ेगा,
रास्ते में मिले सुंदर द्रस्यो से गुजरते रहना पड़ेगा
ये दृश्य ही तो राहियो में प्रेरणा का जाम,
यह जिंदगी है, खुद भी यूंही लड़ते रहना,
यह राहियों का जाम है....

जिंदगी संघर्ष का नाम है
जिंदगी संघर्ष का नाम है



कविताएं एवं शायरी हेतु क्लिक करें
👉#Samvedna
प्रेरणात्मक कविता हेतु क्लिक करें 👇
👉#Youcan #Ican
राधे राधे।

© Satish Sonone