बरसात में तुम
तुम और बारिश
जब बरसते हो
दिल भीग जाता है
प्यार भरे मधुमास में
कोयल की आवाज सा
कुहकने लगता है मन
काले बदरे देखकर
जब आंधिया सी चल रही हो
जीवन में और
तपिश झुलसा रही हो
तन, मन दोनों को
तब तुम बरसाती हो प्यार की बारिश
तमाम...
जब बरसते हो
दिल भीग जाता है
प्यार भरे मधुमास में
कोयल की आवाज सा
कुहकने लगता है मन
काले बदरे देखकर
जब आंधिया सी चल रही हो
जीवन में और
तपिश झुलसा रही हो
तन, मन दोनों को
तब तुम बरसाती हो प्यार की बारिश
तमाम...