...

6 views

लालसा_की_प्रतिध्वनि
#लालसा_की_प्रतिध्वनि

हृदय की अवर्णनीय लालसा में बसी,
किसी अप्राप्य चीज़ की तड़प की व्यथा;
हर धड़कन में छुपी एक अनकही सी आस,
अधूरी ख्वाहिशें, मन की अविरल गाथा।

चांदनी रात में झिलमिलाते सितारे,
मन के भीतर उठते अनगिनत सवाल;
क्यों ये प्यास कभी बुझती नहीं,
क्यों हर चाहत बन जाती है ख्याल?

पलकों के पीछे छुपे वे सपने,
जो कभी...