
44 views
हे परमपिता
🕉️🕉️🚩🚩🕉️🕉️
हे परमपिता परमेश्वर मेरे
तुम जाकर कह दो पिता से मेरे
खेल खिलौने गुब्बारे मिठाई की
जिद नहीं अब करते हैं
हम याद तुम्हें बहुत करते हैं......
***
सहनशील सम धरा सी अम्मा
पथराई आंखों का आंसू
अब तक नहीं थमा
बाग बगीचे रिश्तेदारों जैसे
अट्टहास की रेखाएं खींचे
सब सह सुनकर हम आंखें मिचे
चारदीवारी है महल अटारी
हम फिर भी भीगा करते हैं
हम याद तुम्हें बहुत करते हैं ...
***
हे परमपिता परमेश्वर मेरे
तुम जाकर कह दो पिता से मेरे
शंभू
🕉️🕉️🕉️🚩🚩🕉️🕉️🕉️
हे परमपिता परमेश्वर मेरे
तुम जाकर कह दो पिता से मेरे
खेल खिलौने गुब्बारे मिठाई की
जिद नहीं अब करते हैं
हम याद तुम्हें बहुत करते हैं......
***
सहनशील सम धरा सी अम्मा
पथराई आंखों का आंसू
अब तक नहीं थमा
बाग बगीचे रिश्तेदारों जैसे
अट्टहास की रेखाएं खींचे
सब सह सुनकर हम आंखें मिचे
चारदीवारी है महल अटारी
हम फिर भी भीगा करते हैं
हम याद तुम्हें बहुत करते हैं ...
***
हे परमपिता परमेश्वर मेरे
तुम जाकर कह दो पिता से मेरे
शंभू
🕉️🕉️🕉️🚩🚩🕉️🕉️🕉️
Related Stories
104 Likes
30
Comments
104 Likes
30
Comments