याद आता है
तेरा वो प्यार से रूठना और मनाना याद आता है।
तेरा वो खाना खिलाना याद आता है।
मेरे दुखी होने पर अपनी गोद में सुला लेना याद आता है।
मैं रो दू अगर तो तेरा साथ में रोना याद आता है।
अगर बिगड़ जाए तबीयत थोड़ी तो तुझे परेशान होते हुए देखना याद आता है।
अगर कहे कोई कुछ मुझसे तो तेरा उनसे लड़ना याद आता है।
मेरे जन्मदिन के माहौल को यू हसीन बना देना याद आता है।
वो तेरा ज़िद्द करना याद आता है।
बिना कहे सब कुछ समझ जाना याद आता है।
वो मेरा खुले आसमान में खुलकर बाइक चलाना याद आता है।
वो जो हर समय मुझे खुश रहने के लिए टोका जाता था याद आता है।
वो मेरे साथ बचो वाली हरकते...
तेरा वो खाना खिलाना याद आता है।
मेरे दुखी होने पर अपनी गोद में सुला लेना याद आता है।
मैं रो दू अगर तो तेरा साथ में रोना याद आता है।
अगर बिगड़ जाए तबीयत थोड़ी तो तुझे परेशान होते हुए देखना याद आता है।
अगर कहे कोई कुछ मुझसे तो तेरा उनसे लड़ना याद आता है।
मेरे जन्मदिन के माहौल को यू हसीन बना देना याद आता है।
वो तेरा ज़िद्द करना याद आता है।
बिना कहे सब कुछ समझ जाना याद आता है।
वो मेरा खुले आसमान में खुलकर बाइक चलाना याद आता है।
वो जो हर समय मुझे खुश रहने के लिए टोका जाता था याद आता है।
वो मेरे साथ बचो वाली हरकते...