...

5 views

ज्ञान : तू खुद को पहले हासिल कर
#ज्ञानकीफुसफुसाहट
ना जाने कब सब टूट गया
ना जाने कब सब छूट गया
कभी किताबों में ही लगा रहता था मैं
ना जाने कब सब रूठ गया
एक प्रेम प्रसंग का बेला था
जो मन से मेरे खेला था
वो हंसते हंसते दिल में झूल गया
मैं पढ़ना लिखना सब भूल गया
फिर सब कुछ इतना मुझसे दूर गया
छोड़ दी किताबे सारी मां का ज्ञान भूल गया
मेरे आंखो में मोहब्बत का धूर गया
मैं पढ़ना लिखना सब भूल गया
कई ख़्वाब अधूरा छूट गया
मां पापा का सपना टूट गया
फिर मेरा प्यार भी मुझसे छूट गया
फिर वो चली गई वो रुकी नहीं
कहता रहा मैं दिल का हाल सभी
वो चलती रही मेरी एक भी सुनी नहीं
मैं सहता रहा और कहता रहा
की अब तो कुछ ऐसा काम कर
लग जाए उम्मीदें फिर से घरवालों की
तू ऐसा कोई इंतजाम कर
तू जम कर पढ़ तू डट पढ़
तू खुद को थोड़ा पत्थर कर
तू खड़ा रह तू हटेगा नही
तू अड़ा रह तू भागेगा नही
तू सब कुछ अपनों के लिए हासिल कर
तू तेरा मुकाम कामिल कर
है कितना जोर तुझमें
तू जा कर इस जग को साबित कर



© ठाकुर जी