...

14 views

नया सफर...
नया हैं सफर, लेके एक नयी उम्मीद,

नये दोस्तों के साथ, हूँ में खुशनसीब।

बूंद-बूंद करके, चाहत हैं बहुत कुछ जानने की,

हिम्मत देना हमेशा भगवान, यही आस हैं हमारी।

गिरे, तो उठ कर जरूर चलना हैं,

जरूरत पड़ी, तो पीछे मुड़कर भी देखना हैं ।

दिल-दिमाग में जो सपना हैं,

वो हर हाल में पूरा करना हैं ।

उम्मीद की किरण जगाएं रखना हैं|

सबको खुशहाल रखना हैं ।

मरते दम तक लढकर,

हमारे जीवन का अस्तित्व जानना हैं।


© yogi