जा रही हो मेरी जान तुम
जा रही हो मेरी जान तुम
अब मेरे होने से क्या होगा
खो गया है मेरा आपा
अब यादों के सिलवटों के साथ सोने से क्या होगा
दुनिया उजड़ गई है मेरी
अब मेरे रोने से क्या होगा
तेरी तस्वीर की आरती उतारू तो क्या
अब यह सब करने से क्या होगा
हिम्मत चुर चुर हो गई है
दम घुट कर जीने से क्या होगा
बैसाखी तेरे नाम का सहारा
अब लेने से क्या...
अब मेरे होने से क्या होगा
खो गया है मेरा आपा
अब यादों के सिलवटों के साथ सोने से क्या होगा
दुनिया उजड़ गई है मेरी
अब मेरे रोने से क्या होगा
तेरी तस्वीर की आरती उतारू तो क्या
अब यह सब करने से क्या होगा
हिम्मत चुर चुर हो गई है
दम घुट कर जीने से क्या होगा
बैसाखी तेरे नाम का सहारा
अब लेने से क्या...