...

6 views

सड़क के दोनों ओर
सड़क के दोनों ओर
जैसे बंट गया हो जीवन,
एक तरफ़ —
झिलमिलाते शो-रूम,
दूसरी तरफ़ —
मिट्टी में सनी कुम्हार की हथेलियाँ।

सड़क के बीचो-बीच
भागते लोग,
खोए हुए,
जैसे उन्हें कहीं पहुँचना नहीं,
बस भागते जाना है —
जाने किस लक्ष्य की ओर।

सड़क पर टंगे हैं होर्डिंग,
चेहरों की मुस्कानें...