सब तेरा
मेने बस यह काम कर दिया
सब कुछ तेरे नाम कर दिया
कैसे फूल खिला करते हैं
कैसे सुरभीत होती बगियाँ
चंदन और नीम का जीवन
छलक-छलक जाती है अखियां
मैंने बस यह काम कर दिया...
कब-कब घटा घिरी और बरसी
कब-कब इंद्रधनुष मुस्कायें
कोपल के कोमल मुखड़े पर
ओंस बूंद मुक्ता बिखरायें
पवन ने बस...
सब कुछ तेरे नाम कर दिया
कैसे फूल खिला करते हैं
कैसे सुरभीत होती बगियाँ
चंदन और नीम का जीवन
छलक-छलक जाती है अखियां
मैंने बस यह काम कर दिया...
कब-कब घटा घिरी और बरसी
कब-कब इंद्रधनुष मुस्कायें
कोपल के कोमल मुखड़े पर
ओंस बूंद मुक्ता बिखरायें
पवन ने बस...