नव वर्ष का सवेरा
नये साल का आया पावन सवेरा
पावन पवित्र कर दे मन तेरा मेरा |
फूलों सा कलियों सा मन मुस्करायें
भौंरों के गीतों सा हम गुनगुनायें
धरती गगन गूंजें चिड़ियों का कलरव
आओ मन की माला में हम गूथ जायें
मोहक मनोहर लगे दुनिया प्यारा |
नये साल का आया पावन सवेरा ||
अम्बर के रंगों से धरती सजायें
पतंगों के तारों से नभ जगमगाये
नदियों के निर्मल धारा सा...
पावन पवित्र कर दे मन तेरा मेरा |
फूलों सा कलियों सा मन मुस्करायें
भौंरों के गीतों सा हम गुनगुनायें
धरती गगन गूंजें चिड़ियों का कलरव
आओ मन की माला में हम गूथ जायें
मोहक मनोहर लगे दुनिया प्यारा |
नये साल का आया पावन सवेरा ||
अम्बर के रंगों से धरती सजायें
पतंगों के तारों से नभ जगमगाये
नदियों के निर्मल धारा सा...