माँ ....
उदास हूँ मै और आंखे नम है माँ,
खुश तो हूँ पर दिल मे गम है माँ ।
ये रीति रिवाज तुझे मजबूर कर दिया,
माँ तूने भी मुझे खुद से दूर कर दिया।
माँ ! मै तो तेरे आँखों की तारा थी ,
माँ तू कहती थी मै तेरी जीने की सहारा थी।
फिर ये हक मुझसे छीन क्यों लिया,
अनजाने रिश्तों से मेरा...
खुश तो हूँ पर दिल मे गम है माँ ।
ये रीति रिवाज तुझे मजबूर कर दिया,
माँ तूने भी मुझे खुद से दूर कर दिया।
माँ ! मै तो तेरे आँखों की तारा थी ,
माँ तू कहती थी मै तेरी जीने की सहारा थी।
फिर ये हक मुझसे छीन क्यों लिया,
अनजाने रिश्तों से मेरा...