...

30 views

तेरे होने से...
तेरे होने से जैसे कड़कती धूप में छांव मिल गई,
सोचने को तू मिली मानो मन को आंखें मिल गई...
तेरे होने से दगमगाते कदम संभल जाया करते हैं,
किसी तिनके को मिले हवा का सहारा,
हम भी तिनके की तरह घर से निकल जाया करते हैं...

तेरे होने से पग पग को दिशा मिल गई...
घर से निकले थे बिना पता,
तुम मिले तो ऐसे जैसे नाव को नदी मिल गई...

तेरे होने से मुझमे सुधार आया है,
पत्थर की शिला पर चोट से,
मूर्ति का निखार आया है...
तेरे होने से इस माटी को आकार मिला,
रास्ते की धूल था मैं,
मुझे कुम्हार का प्यार मिला...
तेरे होने से अकेले होने का डर नहीं होता,
जो हम आज हैं,
तेरे होने से है, जो में हूं वह मैं आज नहीं होता...
तेरे होने से खुदा की इबादत होती है,
दिल नहीं पिघलता किसी पर,
तुझ से छले जाने की आदत जो होती है...
तेरे होने से होठों को मुस्कान मिलती है,
शब्दों को मिलते हैं अर्थ,
एक कवि की पहचान मिलती है...
तेरे होने से यह चिराग जलता रहता है,
तेरे ख्वाबों की हवा से कभी लड़ता कभी बिगड़ता रहता है...
तेरे होने से मेरे जिंदा होने का एहसास होता है...
अंधेरे से नहीं घबराते हम,
तेरा साया जो मेरे साथ होता है...
तेरे होने से जुबां को आराम मिलता है,
तुम रहते हो जो खामोश,
हाथों को कुछ लिखने का काम मिलता है...
तेरे होने से किसी का न मुझ पर जादू सा रहता है,
दिल बंधा है एक खूटे से,
जो काबू में रहता है...
तेरे होने से ख्वाबों को पर मिलते हैं,
तुझ में डूब कर हर शब्द मेरे,
कलम से निकलते हैं...
तेरे होने से हालात ए दिल बयां होता है...
अब ठोकरो से नहीं गिरते हम,
तेरा सहारा जो मेरे साथ होता है...
तेरे होने से मुझमे उजाला रहता है,
तू तो सूरज ठहरा,
मुझे ज़माना "जुगनू" जो कहता है...
तेरे होने से भंवरे की पहचान होती है...
कौन है ओस की बूंद, यहां कौन होती है...
तेरे होने से जज्बात बयां होते हैं,
रातों में देखे आंखों के ख्वाब पन्ने पर होते हैं,
तेरे होने से मुझे सुकून मिलता है,
परिस्थिति से भीड़ ने का जुनून मिलता है...
तेरे होने से मेरे शब्दों को अर्थ मिलता है,
आखिर किसके लिए है यह सब...
श्रोताओं/पाठकों के मन में सवाल निकलता है...
तेरे होने से कविता गायन चलता रहता है,
शब्दों में तेरा जिक्र वही,
बस भाव बदलते रहता है...
तेरे होने से सब कुछ सहने की शक्ति मिलती है,
थक कर बैठने पर,
"अरे उठो, आगे बढ़ो" की आवाज सुनाई पड़ती है...
तेरे होने से ठहरे कदम दौड़ जाते हैं,
थकान मिट जाती है सांसों की,
और हम हार को पीछे छोड़ जाते हैं...

कविता अच्छी लगी तो प्लीज शेयर करें ...
कमेंट करें ...
लाइक करें...
और Follow kare
👉@samvedna93
आपका दिन शुभ हो...
आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहे...
यहां क्लिक करें
👉#Samvedna
👉#Youcan
👉#thoughtofheart
👉#Thevisiblesoul
👉#realityofsamvedna
धन्यवाद
🙏राधे राधे 🙏

© Satish Sonone