...

5 views

पेपर चोर
दिन दिन बढ़ता जा रहा बेईमानों का जोर,
डार-डार सरकार है, पात-पात पेपर चोर
नहीं सफल होने दें कोई युक्ति प्रशासन के काम की,
जादूगर भी उलझा माया में बेईमान की।

पेपर देने बैठे छात्र श्री मालचंद जी हरविलास,
चार जगह से पॉलिथीन फाड़कर पेपर निकला खास।।
कुछ समय में ही पता चला, हो गया बांटाधार।।
मन की कल्पना से पहले आ पहुंची, बस थाने के द्वार।।

सोशल मीडिया पर मचा शोर,
आए पकड़ में एक साथ चालीस पेपर चोर।
जन नेता जादूगर का भाषण था लच्छेदार।
उपर उपर सताचार है, भीतर भ्रष्टाचार।

हो गया संपन्न प्रदेश के मुखिया का भाषण, खूब वाहवाही लूटी फिर पकड़ लिए आसन।।
पर अब भी लापता श्री अलीबाबा महाराज।।
अगली बार केसे निर्विघ्न पूर्ण होगा काज।।

ऑनलाइन 5 जी का अब है जमाना आया।
सरकारी महकमें को अब भी देखो कागज है भाया।।
धीरे धीरे...