...

9 views

सुहाना सफर
#विश्व_कविता_दिवस
मेरी जिंदगी का वह बहुत हसीन पल था वो पल
जब मैं पहली बार हवाई जहाज मे बैठकर
पहली ही बार विदेश यात्रा पर गई,
बहुत सारी जिम्मेदारियां थी जिंदगी में
शायद ही कभी यह मौका मिलता मुझे
जब मेरी जिंदगी में एमवे बिजनेस आया
उसी की बदौलत यह मुझे मौका मिला
मैं एक हाउसवाइफ थी घर और परिवार तक ही सीमित थी
जब इस बिजनेस को करने का मौका मिला
बहुत सारी खुशियां मेरे जीवन में आई
बहुत सारे सपने मेरे पूरे हुए,
और आज मैं एक बिजनेस वूमेन के नाम से जानी जाती हूं
बहुत अच्छा लगता है विदेशों की यात्राएं करना,
वहां का वातावरण बहुत अच्छा होता है
जो कभी जिंदगी में भी नहीं सोचा था
बहुत सारी जगह पर घूमने का मौका मिलता है,
"यूं ही नहीं मिलती खुशियां ज़माने में
अपने आप को भी बदलना पड़ता है
कुछ खो कर ही कुछ पाना पड़ता है
दर्द तो बहुत है जिंदगी में
कुछ नज़र अंदाज़ भी करना पड़ता है
कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है।