...

26 views

"ए दिल बता तू क्यूंँ रोता है"
ए मेरे दिल बता तू क्यूँ रोता है,
क्यूँ ज़िंदगी के हसीन पल खोता है!

माना कि ज़िंदगी में तेरी सन्नाटा है,
वक़्त ने सबको ही तो ये बाँटा है!

क्या हुआ जो ये गम तेरा किस्सा है,
खुशियों में भी तो तेरा हिस्सा है!

फिर बता क्यूँ करता है आँखे तू नम,...