...

2 views

सलीका
सलीका

पंजाब के महाराणा रणजीत सिंह के नाम से कौन परिचित नहीं है ? वे बड़े प्रतापी और शूरवीर राजा थे। । उनकी वीरता इतिहास के पन्नों में अंकित है। वे बड़े नियमनिष्ठ, धार्मिक, प्रजापालक एवं दुखें के लिए बेहद कठोर थे। साथ ही सज्जनों के लिए बड़े ही मृदुल और विनम्र भी थे। एक बार वे अपने किले के सम्मन बुर्ज में बैठे माला जप रहे थे। उनके पास ही प्रसिद्ध मुस्लिम संत अजीमुद्दीन औलिया भी बैठे तस्बीह (माला) फेर (जप) रहे। थे। हिंदुओं और मुसलमानों के माला फेरने का ढंग अलग-अलग होता है। जैसे हिन्दू लोग माला जपते समय माला के मनकों को अंदर की ओर करते हैं। जबकि...