...

6 views

माँ तुम्हारी याद आती है
                    
माँ तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारी यादें हरपल सताती है ,
तुम्हारे बिना जिंदगी सूनी है,
तुम्हारी ममता से दुनिया हरी है,
तुम्हारे प्यार से जीवन की धारा भरी है।।

है बिन तुम्हारे ये जीवन सूना ,
मेरे दुखो का बोझ हो गया सौ गुना ,
बिन तुम्हारे हरक्षण है काटने को आता ,
बिन तुम्हारे मुझे कोई नही समझता,
है हर पल काटने को आता माँ बिन तेरे मुझे कोई कुछ नही, सिखाता मुझे कोई नही हंसाता 🥺🥺।।


तुम्हारे कदमों में मेरी जान है,
तुम्हारे हाथों में मेरी पहचान है,
तुम्हारी आवाज में मेरी धुन है,
तुम्हारी बातों में मेरी सुनी हुई कहानी है,
मेरा पूरा जीवन तुम्हारी यादों से भरा है ,
बिना तुम्हारे  हर पल...