...

7 views

" मेरा नादान दोस्त "


उसका ज़िंदगी में आना एक खुदा का एहसास है,
उसका यु क़ीमती बन जाना, एक सपना साकार है
उसका मुस्कुराना, मेरी ख़ुशी का राज़ है

क्यूंकि वो मेरा नादान दोस्त है,
वो मेरा नादान दोस्त है!

उसका यूं छोटी छोटी बातों पर रूठ जाना,
उसके रूठने पर उसे और चिदाके मनाना,
इसमें कुछ तो ख़ास है, एक अलग ही विश्वास है

क्यूंकि वो मेरा नादान दोस्त है,
वो मेरा नादान दोस्त है!

उसका...