
6 views
वो...
देख ये झरने
ये उचे पर्वत
वो कुछ यू मुस्कुरा गई
पहले से था दिल उसका
फिर एक बार ले गई
वो खो गयी उनमे
नदी के बहते पानी की तरह
और मैं उसमे
पानी में जिंदा मछली की तरह
इन चंचल हवा ओ मे भी
मुझे उसके गीत सुनाये दिये
तो क्या हि गाता मै उसके लिए
ये हवाये मुझसे पहले
उससे इज़हार जो कर गए
बारिश की बूंदे उसे
छूने को तरस रही थी
हो गई होगी उनको भी उससे मोहब्बत
तभी तो आज ही इतनी
बरस रही थी
बेशाक इन सबको
मुझसे जलन हो रही थी
क्युकी
उनसे खुबसूरत कोई
हाथो मे लिए हाथ मेरे साथ जो खड़ी थी ।
© pain.in.pain_2211
ये उचे पर्वत
वो कुछ यू मुस्कुरा गई
पहले से था दिल उसका
फिर एक बार ले गई
वो खो गयी उनमे
नदी के बहते पानी की तरह
और मैं उसमे
पानी में जिंदा मछली की तरह
इन चंचल हवा ओ मे भी
मुझे उसके गीत सुनाये दिये
तो क्या हि गाता मै उसके लिए
ये हवाये मुझसे पहले
उससे इज़हार जो कर गए
बारिश की बूंदे उसे
छूने को तरस रही थी
हो गई होगी उनको भी उससे मोहब्बत
तभी तो आज ही इतनी
बरस रही थी
बेशाक इन सबको
मुझसे जलन हो रही थी
क्युकी
उनसे खुबसूरत कोई
हाथो मे लिए हाथ मेरे साथ जो खड़ी थी ।
© pain.in.pain_2211
Related Stories
9 Likes
0
Comments
9 Likes
0
Comments