...

1 views

दृष्टि बदली - सृष्टि बदली
जो भी चीज हमें आकर्षित करती है, तो हम उसी की ओर खींचे चले जाते हैं, और खींचे चले जाते हैं तो भटक भी जाते हैं, यदि कोई चीज हमें आकर्षित करती है, ख़ुद की ओर खींचती है, तो थोड़ा रुककर सोच लें, थोड़ा जागरुक हो लें, जो आकर्षण के पार छिपा है जरा उसको भी देख लें, और ये बड़े गहरे में समझ लें कि कहीं आकर्षण के पीछे दुःख और पीड़ा तो नहीं है।आकर्षित तो हमें कोई भी चीज कर सकती है। पृथ्वी पर अगर लोग थोड़ा रुककर सोच लें, थोड़ा गुरु का संग कर लें, तो बहुत कुछ बिगड़ने से बचाया जा सकता है। George Gurdjieff कहा करता था- खुद को मत भूलो, हमेशा खुद को हर जगह याद रखो।
© 🌍@RealityWithMrStrength